यह देखो यूरोप के अंदर साइकिल खरीद ली है मैंने। बहुत दिनों के बाद साइकिल चलाई है लेकिन ये इलेक्ट्रिक साइकिल है और देखो 25 की स्पीड से भाग रही है ये। और ऐसी सड़कों से कितना मजा आ रहा है। जबरदस्त रोड है। और ऐसे साइकिल चलाते रहो। गाड़ी की भी कोई जरूरत नहीं है यहां पे। ये नदी आ गई। यहां पे देखो कितनी सुंदर नदी है। ये रोड जा रही है। और ये अपने साइकिल पे घूम रहे हैं। हम पैडल मारते रेस रहती है। ये क्या मस्त व्यू है। देखो। ऐसे सड़कों से होते हुए चलते रहो। और यह देखो नदी, इधर पहाड़, मतलब पहाड़ नहीं धूप मजा आया।
Add A Comment