💡 In this video, I will share how international students in Cyprus can earn money by working in delivery jobs using a cycle or a bike.

👉 You’ll learn:
• How much students can earn with a delivery cycle 🚲
• How much more they can earn with a delivery bike 🏍️
• Expenses & savings from delivery jobs 💶
• Realistic student experience of working in Cyprus 🇨🇾

This video will help you understand how students manage their living expenses through delivery work, and how fast they can become financially stable.

🎥 Watch Related Playlists:

📌 Cyprus Study Visa Process – A complete guide on studying in Cyprus, visa requirements, and application process:
🔗 https://youtube.com/playlist?list=PLL1MMTnAQYbhDtd03X9-t01yOCd4DxN4x&si=K2mIus7NvJo5i95H

📌 How to Attest Documents from Board, IBCC, HEC & MOFA – Step-by-step guide to attest documents for visas:
🔗 https://www.youtube.com/playlist?list=PLL1MMTnAQYbhKgZjkJceOYH6D0FcUa8ZM

📌 Follow me on Instagram for Updates:
🔗 @mohsin_chaudhary_1

📢 Stay Informed!
If you’re planning to move to Cyprus as a student, this video will help you get clear about earnings, expenses, and job opportunities.

💬 Drop your questions in the comments!
🔔 LIKE, SHARE & SUBSCRIBE for more Cyprus student updates!

Cyprus student earning, delivery jobs in Cyprus, student work Cyprus, delivery cycle jobs Cyprus, delivery bike jobs Cyprus, Cyprus student life, Cyprus part-time jobs, Cyprus visa, Mohsin Journey Cyprus, how much students earn in Cyprus, Cyprus expenses, Cyprus living cost, Cyprus jobs for students,

#CyprusVisa #CyprusJobs #CyprusStudents #DeliveryJob #CycleJob #BikeJob #StudentLifeCyprus #MohsinJourney


सलाम वालेकुम दोस्तों, वेलकम बैक टू माय YouTube चैनल मोसन जर्नी। अच्छा लास्ट मैंने एक वीडियो बनाई थी जिसप मैंने यह बताया था डिटेल में कि अगर आप साइपरस आ रहे हो तो काफी स्टूडेंट का इस चीज को लेके काफी क्वेश्चन होता है कि हम जो अपने लिविंग एक्सपेंस और ट्यूशन फीस वगैरह है जस्ट अगर हम उसकी बात करें तो वो इजीली मैनेज कर सकते हैं या नहीं। सो उसमें मैंने डिटेल में सारी चीजें डिस्कस की थी। बताया था। उसका लिंक भी मैं डिस्क्रिप्शन में पिन कर दूंगा। उसी वीडियो में काफी स्टूडेंट कमेंट्स में भी इवन पर्सनल इनबॉक्स में यह क्वेश्चन पूछते हैं कि लेट्स सपोज बाकी सब काम को छोड़ के जस्ट हम डिलीवरी के काम की बात करें तो उसमें हम कितनी जो मंथली एवरेज या डेली के हिसाब से साइकिल पे डिलीवरी करके बाइक पे डिलीवरी करके कितने जो अर्निंग होती है हमें वो उस अर्निंग का क्या हिसाब किताब है कितने पैसे हम बचा लेते हैं सो इस वीडियो में मैं डिफरेंट सिनेरियो एक्सप्लेन करूंगा लाइक अगर हम बात करें आईडी हमारी जो है वो आईडी का क्या हिसाब किताब आईडी हमने किधर से लेनी है? साइकिल किधर से लेनी है? साइकिल अपनी लें तो फिर हमें कितने पैसे बचेंगे? साइकिल अगर एंड पे लेते हैं तो उसके हिसाब से क्या अर्निंग होगी? इसी के अलावा आईडी का भी यहां पे हिसाब किताब होता है। 37% पे कुछ आईडी कुछ आईडी 10% पे होती है। सेम लाइक बाइक के केस में होता है। सो ये सारे सिनेरियो मैं इस वीडियो में वन बाय वन लेके चलूंगा और आपको समझाऊंगा ताकि आपको आईडिया हो कि अगर आप आ रहे हो डिलीवरी पे अगर आप काम करने का सोच रहे हो तो उसमें यह बचत होती है आपको। तो सारी चीजें एक्सप्लेन करने से पहले मैं आपको बताता चलूं कि पहले सिक्स मंथ आपको काम अलो नहीं होता। सिक्स मंथ आप डिलीवरी नहीं कर सकते लेकिन साइकिल पे करते हैं। साइकिल पे कोई नहीं पूछता और मोस्टली जो न्यू स्टूडेंट भी आते हैं मोस्टली वो साइकिल पे डिलीवरी करते हैं। बाइक पे आप तब कर सकते हो जब आपका लाइसेंस वगैरह बन जाता है। सो पहली बात है आपने यहां पे आके अगर साइकिल लेनी है या बाइक लेनी है बाइक तो आफ्टर सिक्स मंथ जब आपका लाइसेंस बन जाता है तब आप ले सकते हो। साइकिल आप ले सकते हो। तकरीबन 1000100 की रेंज में आपको मिल जाती है। तकरीबन ठीक कंडीशन में। इसके अलावा मिलेगी किधर? ये जब आप आओगे यहां पे बाहर निकलोगे जो डिलीवरी वाले लड़के हैं उनसे पूछे। यहां पे डिफरेंट लोकेशन होती है मिल जाती है आपको। अब सेकंड जो चीज होती है वो होता है आपके पास आईडी। आईडी अगर तो 37% वाली आईडी की बात करें। बोल्ट की आईडी या किसी भी और फD की कर लें। फडी का तो मुझे हिसाब नहीं बोल्ट का आईडिया मुझे तो उसमें 37% वाली तो आईडी कोई भी आपका अगर दो साल आया यहां पे तो स्किपिंग स्लिप पे आईडी खुल जाती है सो आप उसकी आईडी लेके यूज़ कर सकते हो 37% पे वो आप जितने भी पैसे बनाओगे उसमें से 3 7% है वो जो आईडी का कट हो जाएगा बाकी जो बचेंगे वो आपके होंगे और सेकंड आप अपनी आईडी जब ओपन कराते हो तो आईडी अपनी आईडी ओपन कराने के लिए आपके पास पिंक स्लिप होना जरूरी है। पिंक स्लिप मिलते मिलते आपको तकरीबन 7 से आठ मंथ गुजर जाते हैं। तो चल ये चीजें तो आप जब आएंगे आपको खुद ही आईडिया हो जाएगा। लेकिन अब सारी चीजें मैं स्टेप बाय स्टेप लेके चलता हूं। अगर हम सिनेरियो वन पे बात करें तो इसमें फर्ज कर लें फर्ज कर लें जो साइकिल है आपने वो रेंट पे ली है। ठीक है? साइकिल आपने रेंट पे ली है। उसके बाद आईडी आपकी 37% वाली आपका कोई दोस्त है यहां पे या किसी ने वो आपको तकरीबन इस पे तो वो कोई नहीं रेंट लेंगे आईडी का। 37% वाली आईडी है और उसके अलावा साइकिल आपने रेंट पे ली है। सो इस केस में डेली अगर आप 60 बना रहे हो ये मैं नॉट श्योर कि आप इतने ही बनाओगे या इससे कम बनाओगे या इससे ज्यादा बनाओगे। सो इस केस में डेली अगर आप 60 बना रहे हो ऊपर नीचे होते रहते हैं। मैं ये चीज आपको एग्जैक्ट नहीं बता रहा। मतलब 60 एवरेज लगा रहा हूं। जो बनाने वाले हैं इससे ज्यादा भी बनाते हैं। लेकिन जो कम काम करने वाले हैं वो इससे कम भी बनाते हैं। मतलब लाइक वो 50 बना लें, 40 बना लें। ये आप पे डिपेंड करता है आप जितना काम कर सकते हो। सो डेली अगर आप 12 घंटे लगा रहे हो। सो मैं ये मिनिमम बता रहा हूं। अगर आप 60 बना रहे हो। ठीक है? आप 60 बना रहे हो उसमें 37% आईडी का कट करके 250 तो जाहरी बात है वो साइकिल का भी ऑलमोस्ट यहां पर रेंट चलता है 250 30 उसमें भी अगर हम साइकिल के रेंट भी निकालें वो भी डेली के हिसाब से उसको डिवाइड करें तो वो तकरीबन कह लो डेली के आपके नौ साइकिल के बनेंगे इसके अलावा जो 60% में से सॉरी 60 में से 37% आईडी का निकाल के सो डेली का आपके पास जो फाइनल बचेंगे वो तकरीबन कह लो 27 या 28 इस एवरेज के हिसाब से 60 से अगर आप 60 से ज्यादा एवरेज निकालते हो तो जाहिर बात है वो आपकी अर्निंग बढ़ेगी। तो सिनेरियो नंबर वन पे जो मैंने आपको बताया आईडी आपके जो 37% वाली है। इसके अलावा सेकंड चीज जो है आपके पास जो साइकिल है वो आपने रेंट पे ली है और मंथली तकरीबन एवरेज मैं बात कर रहा हूं 850 के करीब आप पहुंच जाते हो। इसमें से अगर आप अपने जो एक्सपेंस वगैरह है वो मंथली तकरीबन 300 350 निकाल देते हो। सो जो बाकी बचेंगे वो आपकी सेविंग होगी। यह अच्छा खासा टाइम दे है कि आप इतने बनाते हो। यह साइकिल का डिलीवरी सुनने में आसान लगता है। और सच बात बोलूं तो मैंने अभी तक ना साइकिल पे डिलीवरी किया है ना बाइक पे किया। बाइक पे करने का सोच रहा हूं। असल में मेरा भी शुरू में डिलीवरी के ज़हन था। तो मुझे बाय लक जॉब मिल गई। तो मैं इस तरफ नहीं आया। लेकिन जो मेरे साथ रहते हैं लड़के मेरे रूममेट हैं और भी बहुत से दोस्त हैं जो बाइक पे भी डिलीवरी करते हैं साइकिल पे भी करते हैं। सो ये जो भी मैं इंफॉर्मेशन आपको प्रोवाइड कर रहा हूं ये सारी मैंने उनसे ली है। खुद मैंने अभी तक कोई काम नहीं किया हुआ है। लाइक डिलीवरी को लेके वो मेरे जाहिर बात है साथ रहते हैं। सो उनसे मैंने ये चीजें सारी डिटेल में पूछी हुई हैं। और उसी की बेस पे मैं ये आपको इंफॉर्मेशन दे रहा हूं। अब सेकंड सिनेरियो पे आते हैं। सेकंड पे लेट्स सपोज आपकी आईडी 37% वाली ही है। साइकिल यहां पे आके आप अपनी ले लेते हो। साइकिल अपनी लेते हो आईडी 37% वाली है। इस केस में तकरीबन आप मंथ का 1100 1150 तक पहुंच जाते हो। सेकंड केस भी मैंने बता दिया आपको कि अगर आप आईडी 37% वाली है। साइकिल आपकी अपनी है तो आप तकरीबन यहां पे पहुंच जाते हो। फिर यहां से आप अपने खर्चे वगैरह माइनस कर लो। और ये अर्निंग सिर्फ इस केस में होगी अगर आप डिलीवरी को अच्छा खासा टाइम दे रहे हो। अब सिनेरियो टू भी मैंने आपको एक्सप्लेन कर दी है। अब सिनेरियो थ्री पे आते हैं। आपकी जो कह लो साइकिल है वो आपने रेंट पे ली है। आईडी आपने 10% वाली ली है। आप 10% वाली आईडी तो जाहिर बात है। अब मोस्टली लेते भी यही हैं। 37% वाली तो आपका लक होता है। आपका कोई दोस्त है यहां पे ऑलरेडी वो खुद काम नहीं कर रहा तो वो आपको दे दे आईडी। आप काम कर लो। अब यह सिनेरियो मोस्टली होता है कि 10% वाली आईडी लेते हैं सारे। अब 10% वाली आईडी का भी यह सीन होता है कि 10% वाली आईडी का भी आपको रेंट देना होता है। 10% वाली आईडी का रेंट तकरीबन 300 होता है। तो 300 आईडी का रेंट। ठीक है? और इसके अलावा जो मैं बात कर रहा था साइकिल भी आपने रेंट में ली है और इस केस में अगर मैं एवरेज निकालूं इसमें सारे खर्चे निकाल के साइकिल का भी निकाल के डेली जो आईडी का है उसके हिसाब से 910 आईडी के निकाल के नौ साइकिल का भी निकाल के अगर आप 60 से 70 बना रहे हो तो जो आपकी मंथली एवरेज बनेगी वो तकरीबन 1050 कह लें उसमें से आपने जो अपने एक्सपेंस वगैरह हैं वो माइनस कर लें और फिर जो आपका तकरीबन 650 700 आपकी जो सेविंग है वो हो जाती है। मैं बार-बार एक बात रिपीट कर रहा हूं। यह काम सुनने में आसान लगता है। ठीक है? 11 12 घंटे बोलने में आसान है। ठीक है? करने वाले कर लेते हैं। लेकिन ये है कि 11 12 घंटे जो टाइम देना है ना प्रॉपर वो बहुत मुश्किल होता है। अब इससे नेक्स्ट सिनेरियो पे आते हैं। साइकिल आपने अपनी ले ली है। जो आईडी है आपकी वो सेम ही है। 10% वाली है। और साइकिल आपने अपनी ले ली है। इस केस में यह है कि तकरीबन आपकी जो मंथली अर्निंग है वो तकरीबन 1300 से 1400 चली जाती है। 10% वाली आईडी पे। अगर आप बिला नागा पूरे 30 दिन टाइम दे रहे हो प्रॉपर 11 से 12 घंटे काम कर रहे हो। अब यह था तो साइकिल पे तो आपको अर्निंग का आईडिया हो गया होगा कि यह होती है। अब नेक्स्ट बात कर लेते हैं। अगर हम लेट्स सपोज डिलीवरी करने का सोच रहे हैं बाइक पे। तो बाइक पे तो पहली बात है आप पहले सिक्स मंथ नहीं कर सकते। जब आप लाइसेंस बनेंगे आप अपनी बाइक लोगे या जब लाइसेंस वगैरह बन जाए तो आप रेंट पे भी ले लो। कोई मसला नहीं होता। ठीक है? सो साइकिल की जब मैं बात कर रहा था उसमें मैं एक चीज मिस कर गया हूं। साइकिल पर आप डिलीवरी करते हो तो उसकी जो बैटरी है वह मैक्सिमम 6 घंटे निकालती है। ठीक है? उसके बाद आपने चार्ज भी करना होता है उसको। फिर उसके बाद वो थोड़ी सी होता है। उसकी बैटरी चार्ज होते भी दो-ती घंटे ले जाती है इजीली। सही फुल करें तो फिर तो 5 घंटे भी चले जाते हैं। बाइक की मैं बात करूं तो बाइक पे तो वैसे मैं एक डिलीवरी पे गया था। वैसे मैंने खुद नहीं थी कि मैं अपने जो कह लो दोस्त के साथ ही गया था। 10% वाली आईडी बाइक उसकी अपनी थी। तो तकरीबन कह लो दिन 12 से 12 से लेकर तकरीबन हमने 34 तक काम किया और उसमें उसने तकरीबन कह लो 30 को बना ले थे अपने जो है आईडी वगैरह के माइनस करके बाइक उसकी अपनी तो बात करने का मकसद है अगर बाइक पे आप तकरीबन 12 घंटे लगाते हो सेविंग जो आपकी वो 70 80 इससे ऊपर ही जाती है। इससे कम नहीं होगी। सो ओवरऑल बाइक पे तकरीबन 37% आईडी वाले पे भी आप 1000 प्लस ही बनाते हो। सो इस पे भी मैं सेम जिस तरह मैंने साइकिल के सिनेरियो एक्सप्लेन किए हैं उस तरह एक्सप्लेन करूं तो जाहिर बात है इस पे तो आप 60 नहीं बनाओगे। अगर 12 घंटे लगा रहे हो तो आप बहुत ज्यादा बनाओगे। सो इसमें भी आप अगर 37% वाली आईडी पे ही काम करते हो और 12 घंटों की शिफ्ट लगाते हो। सो तकरीबन आप 1000 प्लस 1000 प्लस ही आपकी सेविंग होगी। और सेम लाइक अगर आप आईडी 10% वाली मिल जाती है और आप 12 घंटे लगाते हो 12 घंटे लगाए नहीं जाते मैक्सिमम 7 8 9 लगाते हैं मतलब एवरेज भी बंदे की कैपेसिटी इतनी होती है लेकिन अगर आप 12 घंटे लगाते हो तो आप 2000 प्लस भी क्रॉस कर जाते हो ठीक है सो रेंट वगैरह अगर रेंट पे लेते हो तो रेंट माइनस कर लो बाइक पे जब आप आते हो अच्छी खासी सेविंग होना आपके पास शुरू हो जाती है सो काम कम करके भी आपको अर्निंग ज्यादा होती है तो सो तो ये जो क्वेश्चन मोस्ट कॉमनली पूछा जाता है। मैंने जो भी वीडियो बनानी होती है मैंने कमेंट्स की बेस पे बनानी होती है या मुझे पर्सनल इनबक्स पे जो बार-बार इंक्वायरीज आ रही हो आपसे एक रिक्वेस्ट है। मैंने अभी रिसेंटली अपना एक न्यू Facebook पेज बनाया है सेम मोशन जर्नी के नाम से। सो उसको फॉलो कर लें। आपकी थोड़ी सपोर्ट हो जाएगी मुझे भी। बाकी इसके अलावा अगर आपकी कोई फर्दर क्यूरी है साइपरस को लेके, साइपरस स्टडी वीजा को लेके सो आप मुझे Instagram पे मैसेज कर सकते हो या कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। बाकी आज की वीडियो में इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए अल्लाह हाफिज।

13 Comments

Leave A Reply