Hey guys, welcome to Bikemania! If you’re visiting for the first time, please don’t forget to SUBSCRIBE the channel.

Please Subscribe and press the Bell 🛎 Icon to get the notifications of all the Vlogs.

Gadgets Used for Vlogging
GoPro Hero 11: https://amzn.to/3FGysd6
Tripod1: https://amzn.to/3sbiPaF
Tripod2: https://amzn.to/4pGj4DH
Chesty: https://amzn.to/3s2wctP

You can also check my Instagram account for all the amazing Travel Snaps 😊

https://www.instagram.com/bikemania1989/
https://m.facebook.com/Bikemania.motographer/

Always wear your Safety Gears, Ride/Drive safely and follow Traffic Rules.
Happy Travelling.

Thanks for Watching

Disclaimer:

“Disclosure: This description contains affiliate links. I may earn a small commission if you click on one the product link(s) and make a purchase. This comes at no additional cost to you. Thank you for supporting the channel!”

PIXABAY LICENSE CERTIFICATE
==============================================

This document confirms the download of an audio file pursuant to the Content License as defined in the Pixabay Terms of Service available at https://pixabay.com/service/terms/

Licensor’s Username:
https://pixabay.com/users/freemusicforvideo-52198157/

Licensee:
u_ic7f9z3zdg

Audio File Title:
Soft Background Music

Audio File URL:
https://pixabay.com/music/ambient-soft-background-music-409193/

Audio File ID:
409193

Date of download:
2025-09-27 15:04:11 UTC

Pixabay, a Canva Germany GmbH brand
Pappelallee 78/79
10437 Berlin
Germany

Pixabay is a user-contributed stock content website. The above-named Licensor is responsible for this audio file. Pixabay monitors uploaded audio files only to a reasonable extent. Pixabay cannot be held responsible for the acts or omissions of its users and does not represent or warrant that any required third-party consents or licenses have been obtained.

For any queries related to this document please contact Pixabay via info@pixabay.com.

==== THIS IS NOT A TAX RECEIPT OR INVOICE ====

Devkund Waterfall
Devkund Warerfall Trek
Best waterfall near Pune
Best trekking places near Pune
Places to visit near Pune
Places to visit near Mumbai
Places to visit near Pune in Monsoon
Places to visit near Mumbai in Monsoon
Tamini Ghat

देवगुण लगता है जैसे यहां देवताओं का वास हो। ऊंचे ऊंचे पहाड़ हरियाली और ऐसी शांति कि वापस जाने का मन ही ना करे। मैं राहुल बेंगलुरु से पुणे शिफ्ट हुए अभी कुछ दिन ही हुए थे कि मैं निकल पड़ा अपनी पहली राइड पे। तो चलिए फिर साथ में देवकुंड घूमते हैं। [संगीत] [संगीत] सो देवगढ़ महाराष्ट्र के रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट में बेरा विलेज के पास है और पुणे से लगभग 120 कि.मी. की दूरी पर है। [संगीत] और चलते-चलते जब भूख लगी तो याद आया कि महाराष्ट्र में है तो वड़ा पाव तो बनता है। 30 कि.मी. पहले यहां पे एक कुछ जोशी वड़ा पाव वड़े वाले। तो जल्दी से करते हैं यहां पे कुछ पेट पूजा और फिर चलते हैं आगे अपन। [संगीत] [संगीत] और रास्ते में जब आपको खूबसूरत से पहाड़ और बहुत सारे छोटे-छोटे झरने नहीं मिले तो समझ जाना आप तामिनी घाट पहुंच गए। यहां तो बारिश कभी भी हो जाती है तो बेहतर है कि आप अपना रिंग साथ में लेके चलें। [संगीत] भैया एक बार थोड़ा रास्ते के बारे में बता दीजिए क्योंकि Google मैप्स में वो रहता है ना तो लोगों को थोड़ा हेल्प हो जाएगा तो यहां से भी रास्ता जाता है जो अपना देवकूट पार्किंग दिखाता है वो भी जाता है राइट हां वो भी जाता है उधर से भी आप जाओगे ना तो पार्किंग को पहुंच जाओगे आप पार्किंग से उधर से भी 6 किमी का ट्रैक है और इधर से आओगे तो इधर से भी इधर से भी आपको 6 किमी का ही ट्रैक पड़ेगा से हां इधर से आपको मिल जाएगा हैंगिंग ब्रिज मिल जाएंगे और वुडन ब्रिज भी मिल जाएंगे। इधर से आपको प्लेन रूट है पर उधर है ना अपना सेल्फी पॉइंट रहता है ना वो बस है देवकुंड करके हैंगिंग ब्रिज क्या है वो बाइक जाता है या पैदल पार्क करता है पैदल ही पैदल ही अच्छा पैदल है हां पैदल ही तो ट्रैकिंग का भी पैदल से दो रास्ता है हां है ना हां ठीक है भाई यहां से कितना दूर पड़ेगा अभी और अभी आप इधर पार्क करोगे नीचे की साइड यहां से जाना है नहीं इधर पार्किंग है बस हां हां पार्क करने का इधर टिकट निकालने का आपका एंट्री करने का और चालू हो जाएगा अच्छा यहां तो ट्रैकिंग चालू है अच्छा ठीक है भैया 200 पर पर्सन इसका टाइमिंग क्या रहता है? वाटरफॉल कब तक एंट्री होता है? 2:00 बजे बाद इधर एंट्री क्लोज होता है। ओके 2:30 बजे और ऊपर से निकलना चालू करते हैं और कुछ लिमिट भी है कि एक दिन में कितने लोग जा सकते हैं? ऐसा कुछ रेस्ट्रिक्शन है? कितना? उधर हमारे है बंदे हैं वो पता नहीं। अच्छा नहीं यहां से जब आप एंट्री करते हैं एक दिन में 200, 300, 500 ऐसा कुछ नहीं है ना? तो एक एक का टिकट दे दीजिए सर। सिंगल हो सिंगल तो ऐसा है जब अपन नेविगेशन में देवकुंड वॉटरफॉल डाला तो लोकेशन रॉन्ग दिखा रहा था वहां पे एक दो खाने की शॉप थी उनसे पूछा तो वहां से आपको फदर आपको बेसिकली Google ma्स में देवकुंड वॉटरफॉल पार्किंग डालना है एंड जो देवकुंड वॉटरफॉल की लोकेशन दिखा था उससे 30 कि.मी. और आगे एंड आने के ऑलमोस्ट आपको जो पार्किंग के 10 मिनट पहले या 5 मिनट पहले एक टी जंक्शन जैसा आता है। जैसे लोकल बस स्टॉप होता है। वहां से लेफ्ट भी है, राइट भी है। नेविगेशन में आपको राइट दिखाएगा। वहां कुछ लोकल्स हैं। उन्होंने बोला यहां से लेफ्ट जाइए। एंड जब यहां पार्किंग में आए तो उन्होंने बताया कि यह वाले रूट से आपको हैंगिंग ब्रिज वगैरह कुछ व्यूज अच्छे मिलते हैं। जो राइट हैंड साइड जाएंगे वहां से आपको सिर्फ एक व्यू पॉइंट मिलता है। तो ओवरऑल आई थिंक ये ज्यादा बेटर रूट है। एंट्री चार्जेस लगा है अपुन को ₹200। यहां पे यहां पे कुछ मेन-मेन जंक्शन पे लोग खड़े रहते हैं। आपको एक स्पेसिफिक यूनिक टोकन नंबर मिलता है। तो आप जहां भी जा रहे हैं आपको वो टोकन नंबर बताना है। बेटर है आप कहीं पे लिख लीजिए। अपने आपको मैसेज कर लीजिए ताकि कोई पूछे तो आपको याद रहे। प्लस सर्टेन इंस्ट्रक्शंस है वहां पे जिसकी आप फोटो क्लिक कर सकते हैं ताकि इन केस रास्ता नहीं मिल रहा है तो आप उसको रेफर कर सकते हैं रिटर्न। बीच-बीच में आपको साइनेस मिल जाएगा इस टाइप से। ओवरऑल है 6 कि.मी. का ये ट्रैक एंड जहां तक मुझे पता है आई थिंक ये मॉडरेट है। नॉट अ वैरी डिफिकल्ट वन। [संगीत] हाउ [संगीत] [संगीत] हैंगिंग ब्रिज तो है ही अगर आपको थोड़ा ज्यादा एडवेंचर चाहिए आप डायरेक्टली पानी क्रॉस करके आ सकते हो यहां से देखिए ये इधर से रास्ता है आप यहां से क्रॉस करके डायरेक्ट भी आ सकते हैं। अगर अब खाने का कुछ लाना या पानी खत्म हो जाता है या भूल गए हैं लाना तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बीच-बीच में इस टाइप से दुकानें आपको मिलेगी। चिप्स वगैरह पानी की बोतल ये सब मिल जाएगा। बट ऑब्वियसली ₹5 की चीज आपको 10 में मिलेगी क्योंकि इतनी दूर यहां पे आके उन लोगों ने दुकान लगाई है। बहुत मेहनत लगती है सामान लाने ले जाने में। [संगीत] [संगीत] यहां पे आ चुकी है हैंगिंग ब्रिज और यहां पे है कुछ कॉशंस प्लीज इंश्योर जाने के पहले आप उसको फॉलो जरूर करें बाबा रिकॉर्डिंग [संगीत] होगा [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] भाई [संगीत] ये था पूरे ट्रैक का सबसे अभी तक का मस्त एक्सपीरियंस। बहुत ही एडवेंचरस है। थोड़ा सा तो डर लग रहा था क्योंकि एक हाथ में कैमरा एक हाथ से पकड़ा हुआ था। बट वास गुड। फ्री वाईफाई अवेलेबल है। क्या बात है। फ्री वाईफाई फ्री वाईफाई बाइक में नहीं। बाइक नहीं है। तुमने खाना खाया? तुम्हारी इच्छा मीन्स? जेवन केल तुम जीवन के का के का तुमने खाना खाया क्या तुम जेवन के का जेवन का केला का चलो अभी कितनी देर है हां वो मराठी में होता है आजुन कितनी वेला अरे थोड़ा धीरे बोलना पड़ेगा अजुन अजुन कितनी कितनी वे वेड मतलब टाइम हां हां वेल जायला अजुन कितनी [संगीत] सम एक बार और एक बार और नहीं एक बार और नहीं नहीं तुम कहां से हो ऐसा तुम कहां से हो तुम कुठले आए हां तुम ही कुठले आए कौन से गांव के कौन से गांव से हो ना कहां से हो हमने कभी पूछा तुमको तुम कहां से हो हां हां तुम्हारा आना चाहिए तुम कुठले आत तुम कुटले आहात आत तुझ नाम का तुमने नाम का तुमको किसी ने पूछा मला नाम राहुल नाम अच्छा मा नाम नाव ना मा नाम राहुल आए मा नाम राहुल आ बाकी और दिखाएंगे बाद में अब आ चुके हैं अपन बहुत पास में पानी की आवाज बढ़ गई है ऊपर से यहां से अगर आप देखेंगे पता नहीं दिख रहा है या नहीं एकदम ऊपर से पानी दिख रहा है एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है हमारी [संगीत] अभी आई थिंक 15 मिनट्स का और बचा हुआ है लगभग और यहां से थोड़ा अरे वाह देखो भैया आए हैं बच्ची को लेके यहां अकेले हालत खराब हैव लाली यहां से हुआ है थोड़ा सा डिफिकल्ट बोल सकते हैं बहुत ज्यादा नहीं क्योंकि अब चढ़ाई आप जो है देखोगे थोड़ा ज्यादा है [संगीत] [संगीत] छोटे-छोटे बच्चे यहां पे ट्रैकिंग पे आ रहे हैं। ये देखिए। छोटा सा बच्चा चल के आ रहा है। कितने साल का है अंकल ये? पांच। पांच साल का है। क्या बात है? देखो जो लोग बोलते हैं कि बहुत डिफिकल्ट है। छोटा सा बच्चा पांच साल का अच्छा मस्त एकदम चल के आ रहा है। वो भी बिना क्रपर और जूते के। मारना पड़ेगा। अब लोगों की अगर आपको आवाज आ रही है तो ऐसा लग रहा है लोग पागल हो गए हैं। प्रीटी मच श्योर कि व्यू आगे होने वाला है क्रेजी। [संगीत] बहुत पास आ चुके हैं अपन वाटरफॉल से। थ्री टू वन एंड गो। [संगीत] बारिश हो गई है चालू। मैं एक्चुअली एक्स्ट्रा ड्रेस लेके आया था चेंज करने के लिए। लेकिन दूसरे हिसाब से बारिश हो रही है। लगता नहीं है कुछ भी चूखा बचने वाला है। [प्रशंसा] [संगीत] बहुत बड़े-बड़े पत्थर हैं। सॉरी समझ के आपको जाना पड़ेगा। [संगीत] आ रहा है। वॉटरफॉल की हाइट अराउंड 80 फीट है और ये ऑलमोस्ट 40 से 50 फीट गहरा है। सो प्लीज डू नॉट इवन थिंक ऑफ स्विमिंग हियर। [संगीत] तो यह था देवकुंड वॉटरफॉल। बहुत बढ़िया लगा मुझे। बहुत एंजॉय किया। एंड आई होप कि आपने भी नहीं आपने इतना तो एंजॉय नहीं किया होगा। उसके लिए आपको यहां पे आना पड़ेगा। बट कमेंट करके बताइए आपको ये कैसा लगा। मेरा नाम है राहुल और मैं इसी के साथ आपसे लेता हूं अलविदा। जल्दी मिलेंगे एक नए वॉग में। जब तक के लिए टाटा बाय-ब टेक केयर। गिलोश। हुआ

3 Comments

  1. never ever eat at joshi wadapav, its the worst wadapav you can eat. prefer other local eateries, the chain based ones just mess up wadapavs simplicity and taste. other than that vlog seemed pretty peaceful. Best of luck!!

Leave A Reply