बिस्मिल्लाह रहमा रहीम अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्लाह व बरकातहू अल्हम्दुलिल्लाह टू मिशन का तीसरा कामयाब तरीन प्रोग्राम उसमें हम हाजिर मौजूद हैं। हमारे ये नौजवान तकरीबन 50 की तादाद में आज साइकिलिंग के लिए निकलेंगे और इसके जरिए इन्होंने जो कुछ भी ताुन पेश किया है। आपके सामने जो बिल्डिंग नजर आ रही है दारूम अहले सुन्नत बोल्टन की यह सारा तावुन उसके लिए होगा। मैं मुख्तसर दुआ करूंगा इन सबके लिए और ये प्रोग्राम अपने इख्तताम को तकरीबन 3 या 4:00 बजे तक पहुंचेगा। आखिर में भी दुआ होगी। आप तमाम हजरात से भी गुजारिश है कि दुआ में शिरकत करें। बिस्मिल्लाह्रमाहीम अल्लाह सला सदना हबीबना तबी कुलबना शफा सुदूरना मौलाना मोहम्मद अल्लाह रब दुनिया हसन हसन अल्लाह दुनिया खुदा करीमा साजा बंदा नवाजा मालिक मौला बेनियाजा परवरदिगारा आलम इस्लाम के सारे मुसलमानों की जानो मालज्जत आबरू की हिफाजत अता फरमा। तेरे दीन की खातिर, इस्लाम की खातिर जो जहां कहीं भी रह के काम कर रहे हैं और उसको आगे बढ़ाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं। परवरदिगारा उन सबको मज़द ताकत, कुत, हिम्मत शौकत नसीब फरमा। ये ईद मिलाद मुस्तफा सल्लल्लाह वसल्लम के इस मुबारक महीने के अंदर जितने भी लोग खासतौर से यहां पर हाजिर मौजूद हैं। हमारे ये नौजवान जो साइकिलिंग करेंगे इसके अंदर हिस्सा ले रहे हैं या इन्होंने दारूम का जो कुछ भी ताुन किया है परवरदिगारा इन सारे नौजवानों को हमारे भाइयों को बुजुर्गों को और इनके घर वालों को भी खुशियां मसरत शादमानियां फरहते नसीब फरमा। इस प्रोग्राम के अंदर जिन लोगों ने भी हेल्प की है, तावुन किया है और मजीद करेंगे। ऐ मेरे अल्लाह तू सबको जानता है। उन सबको दोनों जहां की खुशियां, मसर्रतें और शादमानियां और फरहते नसीब फरमा। हमारे इस टू द मिशन जो ये तीसरा प्रोग्राम तेरे फजल करम से कामयाबी की तरफ जा रहा है। ऐ मेरे अल्लाह इनकी नियतों के अंदर इखलास नसीब फरमा। इन्होंने दारूम के लिए जो कुछ भी ताुन पेश किया है उसकी बरकतें इनको दोनों जह में नसीब फरमा। और इस प्रोग्राम के सरबरा खासतौर से अजीज मौलाना मोहम्मद इमरान सल्लमा अजीजुल कदर डॉक्टर शरीफ सल्लमा और इनके जितने भी हमराहियान हैं इनके जितने भी शराका सफर हैं ऐ मेरे अल्लाह इन सबको मज़द ताकतें हिम्मत शौकत नसीब फरमा और हमारे किचन के अंदर काम करने वाले भी जितने अहबाब हैं और शाम तक रह के जितने भी ताुन करेंगे ऐ मेरे अल्लाह उनको भी खूब बरकतें अता फरमा उनके जो भी मकासिद हसना है मतालिब नेक सबको अपने खजाने गैब से पूरा फरमा रबना तबल इन समना इन तवाब रहीम व सल्लल्लाहु ताला खैर खल मोहम्मद व असहाबई इन द
2 Comments
ماشاءاللہ
Ameen