#Riga #latvia #europe #germany #jobs #workvisa #studyvisa #internationalstudents
Contact for new cycle – +371 27 544 100
InstagramID – https://www.instagram.com/ijaykorat?igsh=ODR3aWsxZWl0ZHZ6
🚴♂️ ride on rent 🚴♂️
Rent: €140/month
Deposit: €50
✅ Free extra battery included
✅ Free mobile stand and chain lock
Maintenance & Repairs
1st flat tire: Free
2nd flat tire: Free
Brake repairs: Free
Brake pads: Free
Battery & Range Info
Electric mode: ~60 km
Pedal assist mode: ~80 km
Charging time: ~5 hours
https://www.instagram.com/krishna.4i?igsh=MTc1ajNsMWJ2a2E5ZA%3D%3D&utm_source=qr
My Instagram – https://www.instagram.com/krishna.4i?igsh=MTc1ajNsMWJ2a2E5ZA%3D%3D&utm_source=qr
My Instagram ID name – Krishna.4i
Jobs link – ss.lv
– lido.lv
– www.darbe.lv
– cv.Lv
#interview #latvia #europe #vfsdelhi #question #importantquestions #delhi #study #trending #vlog #travelVlog #travel #youtube #youtubeindia #trending #trendingvideo #studyvisa #shopping #shoppingvlog
#VIog #youtube #youtubeindia #latviastudentvisa #europe #germany #poland #austria #latvia #studyvisa #workpermit #lithuania #internationalstudents #usa #portugal #vlog
हाय गाइस, वेलकम टू अनदर ब्लॉग। आपका बहुत-बहुत स्वागत है मेरे न्यू ब्लॉगिंग में। और आज मैं आपको एक भाई से मिलवाने वाला हूं जो इंडियन है और वो यहां पर आपको ना साइकिल वगैरह सारी चीजें प्रोवाइड करते हैं। और सो मैं ऐसे ही उनसे मिलने आया था। सो देखते हैं आज उनसे मिलेंगे तो पता करेंगे कि क्या चीजें वो प्रोवाइड कर रहे हैं। कैसी उनकी साइकिलें चलती हैं। जो इन फ्यूचर जब आप आ रहे हो तो आपके भी काम आएगा। सो मैं बस ऐसे ही आ रखा हूं। उनका वेट कर रहा हूं। सो देखते हैं जैसे ही आते हैं तो उनसे बात करते हैं। आई थिंक एक भाई बोल्ट वाले तो भाई अपने बारे में बताओ कि आप कब से हो यहां पे और अभी आप ऑर्डर देने आए थे? हां भाई मैं पीछे बिल्डिंग में भी ऑर्डर देने आया हूं। मैं पिछले एक साल से भाई यहां पे हूं और बोल्ट व्ट का काम कर रहा हूं और स्टडी भी कर रहा हूं। अच्छा और ये साइकिल आपने किससे ली है और कितना इसका रेंट है? भाई ये साइकिल मैंने ली है जय भाई से। तो इसका रेंट है वो 140 है। हम और अगर आप दो साइकिल एक साथ लेते हो तो थोड़ा कम भी हो जाएगा। हम तो 140 है वैसे। 140 रेंट है इसका। और काम कैसा चल रहा है अभी बोल्ट में काम है यहां पे लातियों में? हां बिल्कुल काम है भाई। और मैंने बकायदा एक महीने की भी इनकम भी बता रखी है क्या कुछ यहां इनकम होती है क्योंकि अगर आप रेस्टोरेंट वगैरह जाते हो तो थोड़ा कम यहां पे रेट है लेकिन बोल्ड वर्ल्ड में काम अच्छा चल रहा है। ओके यार ये साइकिल के साथ मेरे को एक चीज बताओ ना क्योंकि यहां पे लातिया में बहुत लोग साइकिलें का वो बिजनेस है। लेकिन जो राइड ऑन रेंट की ये साइकिलें भी बहुत चल रही हैं। मैंने देखा ये हमारे स्टूडेंट भी बहुत यूज़ कर रहे हैं। ये इंडियंस की इंडियन ही है जो भाई दे रहे हैं। साइकिल प्रोवाइड कर रहे हैं। तो इस साइकिल में क्या-क्या वो आपको दे रहे हैं। मतलब क्या-क्या चीजें हैं जो प्रोवाइड कर रहे हैं इसके साथ में साइकिल के साथ में क्या-क्या साइकिल के साथ भाई आपको पहले तो मिलेगी दो बैटरी हां हां और दोनों चार्जर मिलेंगे हां और मिलेगा एक मोबाइल स्टैंड हां हां और एक ये वाला लॉक मिलेगा हां एक अलार्म लॉक भी मिलेगा अलार्म लॉक हां ये बहुत जरूरी है तो ये इतनी जो सहूलियत है वो आपको मिलेगी एक बॉक्स भी मिलेगा पानी वानी पावर बैंक सब कुछ रखने के लिए हां ये तो काफी अच्छा भी लग रहा है ना इसमें आप अपना सामान रख सकते हो और इसका जैसे कभी कुछ प्रॉब्लम हो गई तो सर्विस वगैरह का क्या अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो भाई फटाफट जय भाई को भाई तुरंत आते हैं और जो सशन है कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत है वो हल करते हैं। ऐसी कोई दिक्कत आती है जिसमें टाइम लगता है तो भाई साइकिल साइकिल अपनी कार की डिग्गी में रखते हैं एक्स्ट्रा वाली आपको प्रोवाइड करेंगे आपका काम बिल्कुल भी रुके ना तो सर्विस बहुत अच्छी है कुल मिला के अच्छा ओके चलो बढ़िया है और ये साइकिल कितनी एवरेज कितनी जाती है यार क्योंकि यहां पे बहुत मैंने और कंपनी की भी साइकिलें देखी हैं तो ये दो बैटरी के साथ कितनी चल जाती है और आप कितने दिन में दिन में कितना चला लेते हैं मतलब कितना ये साइकिलें अलग-अलग है इसमें एक बार में एक ही बैटरी डलती है तो एक बार में लगभग 60 70 कि.मी. जाती है ये। हां। हां। तो दो बैटरी से आराम से हो जाता है। दो बैटरी से मतलब पूरा दिन निकल जाता है। हां पूरा दिन निकल जाता है दो बैटरी से। अच्छा और मतलब ओके पूरा दिन निकल जाता है इसी साइकिल से। और अगर दोबारा चार्ज करना हो तो फिर एक बैटरी लगा के फिर आप दूसरी ऐसा भी कर सकते हो ना। हां, मैं ऐसा ही करता हूं। एक बैटरी मेरे घर पे चार्ज लगती लगेगी। उसी डाल के चलाऊंगा मैं। ये डाउन होगी वो निकाल लाऊंगा। उसको वापस चार्ज लगा दूंगा। और रेंट का एक बार और फिर से क्लियर कर दो। यह साइकिल मेरे को बहुत अच्छी लग रही है। इसका रेंट का कितना है? क्योंकि जो न्यू स्टूडेंट आ रहे हैं उनको नहीं पता है ना क्योंकि हम तो यहां पे रेंट का उनको सिक्योरिटी देना पड़ेगा। डिपॉजिट सिक्योरिटी डिपॉजिट क्या है? रेंट कितना क्या है? सिक्योरिटी डिपॉजिट है भाई इसका 50। ठीक है? और रेंट में जैसे कि बताया कि 140 है। अगर आप दो साइकिल या तीन साइकिल एक साथ लेते हो जैसे फ्रेंड्स सर्किल में हम इकट्ठे जाते हैं ग्रुप में तो उस पे और ज्यादा आपको डिस्काउंट मिल जाएगा। हम्म। हम तो रेंट 140 है। वैसे अगर सिंगल बंदा लेता है तो डिपॉजिट 50 है। 50 डिपॉजिट और 100 140 रेंट है। पर मंथ हां हां चलो और आराम से बना लेते होंगे पर मंथ बोल्ट से तो अच्छा बन जाता होगा इससे। हां भाई मैंने खुद दिखा रखा है कि लगभग 2100 2200 यूरो तो नॉर्मल सी बात है। आप बना लोगे काम करोगे तो। साथ में यूनिवर्सिटी जाओगे तो भी यूनिवर्सिटी इतनी है नहीं। दिन में 3 घंटे या पांच घंटे की क्लास होती है और हफ्ते में दो या तीन दिन यूनिवर्सिटी जाना है। तो भाई इसमें भी एडमिशन है तो वो तो आपको पता है कि भाई शायद एक या दो दिन उनकी क्लासें होती है। मास्टर्स की क्लासें बहुत कम होती है। तो बॉर्डर बोर्ड बहुत अच्छा अर्निंग का सोर्स है यहां पे। और साइकिल बिल्कुल सही है भाई। काम करते हो बीच में चक्कर लगता है घर पे तो साइकिल को खाना पीना करो अपना फिर निकल जाओ। और किसी को साइकिल लेना हो तो कैसे कांटेक्ट करें? मतलब जैसे राइड ऑन रेंट जिनके साइकिल ली आपने कैसे कांटेक्ट किया था आपने उनसे? मैंने कांटेक्ट किया था भाई जय भाई से ये वो 231 पे रहते हैं। हां हां तो मैं आपको नंबर भी प्रोवाइड कर दूंगा इनका जय भाई का भी तो जिस भाई को साइकिल लेनी हो तो इस नंबर पे कांटेक्ट कर लेंगे हम हम ओके और अभी जो न्यू स्टूडेंट आ रहे हैं उनके लिए वो काफी ये इंटरेस्टिंग है कि बोल्ट बोल्ट के में काम कैसा चल रहा है तो आजकल काम कैसा है ठीक है यहां पे यहां काम बिल्कुल बढ़िया चल रहा है भाई काम कई बार हो सकता है हफ्ते में एक दिन कम हो ये कह सकते हैं लेकिन हर रोज कम नहीं होता बस काम को आपको टाइम देना पड़ेगा अगर रोज के 13 14 15 घंटे दोगे तो काम भी आपको पैसा देगा। हम हम पर अगर आप टाइम देते हो 4 घंटे 6 घंटे तो पैसा नहीं बनेगा भाई। टाइम देना पड़ेगा पूरा। ओके। हम और मतलब क्या लगता है कि साइकिल सही है या डिलीवरी के लिए कार? जैसे इस साइकिल से ही आपने 2100 बनाए बोल रहे। तो मुझे तो नहीं लगता फिर कार है क्योंकि कार में एक्सपेंसेस भी है। मैं आपकी बात को बताता हूं। पहले मैंने कार पे भी किया है काम। कार पे सबसे बड़ी प्रॉब्लम है भाई यहां पार्किंग की। सिटी के अंदर बहुत ज्यादा कार है तो पार्किंग की दिक्कत है कि बहुत छोटी-छोटी गलियां भी है। हम पार्किंग में लगाते हैं तो हमें फ्री पार्किंग मिलती है सिर्फ 5 मिनट की। अगर ऑर्डर लेट हो जाता है रेस्टोरेंट दूर है तो 5 मिनट पता नहीं कब हो जाएगी तो उसके बाद हमें 17 का चलाना लगता है सीधा पांच मिनट के बाद। अच्छा तो कई बार रेस्टोरेंट बहुत दूर होता है या नजदीक होता है तो हमें नजदीक पार्किंग नहीं मिलती। जब तक रोड ऑर्डर जो रेडी होता है उस टाइम हमें गाड़ी को घुमाना पड़ता है ऐसे। घुमाओ वो फिर भी नहीं मिली। दूर पार्क करके आते हैं, दौड़ के आते हैं। अगर वापस जाते हैं इतने में चालान कट जाता है। या फिर आप पार्किंग का पे करेंगे तो का आर्डर मिला है। पे करने बचेगा क्या? ओके। अगर गाड़ी पे हम बैठ गए एक बार तो ये भी 13 14 15 घंटे आपको खड़े नहीं होना उस गाड़ी पे। खाना पीना उसके अंदर करना है। साइकिल का ये सिस्टम है भाई। हम सेंटर में रह रहे हैं। ऑर्डर क्या बनता है? वहां चले जाएंगे। थोड़ा साइड में चले जाएंगे तो सेंटर में वापिस आए आएंगे। ऑर्डर सेंटर में लेके आएगा अपने को। जैसे ही सेंटर में आते हैं तो बैटरी चेंज करेंगे। खाना पीना वगैरह पानी पीना है वह करेंगे और बैटरी दोबारा डालेंगे फिर काम पे चले जाएंगे तो यह आराम का भी साधन है क्योंकि इसका रेंट भी बहुत कम है हां वही मैं देख रहा हूं ना अभी यहां पे इतने हो जाता है तो रेंट भी इतना ज्यादा नहीं लगता लेकिन गाड़ी अगर घर पे खड़ी है कई जगह पार्किंग नहीं मिलती आपको घर पे भी अपार्टमेंट पार्किंग नहीं प्रोवाइड करता पेड पार्किंग में आप खड़ी करते हो तो ऐसे करके यार 13 14 दिल्ली का तो उसका किराया पड़ जाता है ओके मेरे को ये ठीक लगा तो मैं लगभग जनवरी से काम कर रहा हूं इस पे पैसे सर्दियों में मैंने नवंबर दिसंबर दो महीने गाड़ी पे काम किया है। उसके बाद मैंने जून में आके स्कूटर पे भी किया है। तो अभी मैं साइकिल पे कर रहा हूं। साइकिल मेरे को सबसे सही लगी है। भाई हम ओके हर्ष भाई अगर जैसे नए स्टूडेंट आएंगे जो साइकिल के लिए लेने हैं तो मैं भी यही एडवाइस करूंगा गाइस अगर आपको साइकिल लेनी है ना इस टाइप की बैटरी वाली साइकिल लो। मैं आपको डिटेल दूंगा और यह इंडियन भाई हैं क्योंकि यहां पे मैंने बहुत लोग देखे हैं जो फॉरेनर हैं जो साइकिल देते हैं लेकिन सर्विसिंग नहीं देते हैं जो राइड ऑन रेंट जो जय भाई हैं वो आपको प्रॉपर साइकिल की सर्विसिंग जैसे कभी टायर पंचर हो गया होगा आपके साथ तो वो आ जाते होंगे बिल्कुल भाई टायर पंचर होता है तुरंत भाई आते हैं और एक छोटी सी बात और बताना चाहूंगा हम हम कि भाई गुजरात से हैं बिल्कुल इंडियन है तो सिक्योरिटी का कोई डर नहीं है हमें हां यहां पे मैंने बहुत देखा बहुत लोगों की सिक्योरिटी में हार देते हैं देते नहीं है गाइस अगर आप एक चीज मैं मैं भी अभी वो ऐड ऑन करूंगा। इसमें बहुत लोग जो है सिक्योरिटी लेते हैं देते नहीं है। लेकिन जो ये जो कंपनी है राइड ऑन रेंट जिसकी ये साइकिल है जो प्रोवाइड करते हैं वो आपको सिक्योरिटी क्योंकि इंडियन है गुजराती है वो आपको सिक्योरिटी भी रिटर्न करते हैं और सर्विस भी बेस्ट देते हैं गाइस। अगर आपको लेना होगा तो मैं सारी डिटेल डिस्क्रिप्शन में दूंगा इसी वीडियो के। आप कांटेक्ट करो उनको जितने भी नए आ रहे हैं और ऐसी साइकिल और इससे कोई न्यू मॉडल भी आएगी वह भी वह प्रोवाइड कराएंगे। उनके पास अभी रिसेंटली कुछ नया आएगा तो वो साइकिल भी आपकी वो प्रोवाइड करवाएंगे। सो थैंक यू सो मच हर्ष भाई आपका और राइड में मजे लो और चलाओ और ठीक है फिर बाय ओके ठीक है ओके बाय
6 Comments
Bhai mujhe study visa pe latvia anaa hai toh aap process kar skte ho kya aap ke number send kr skte ho
Good morning sir ji
Age limit
Good information
Kya haal hai bai. Bai agent open work permit dlwa rha hai lativa ka osme delivery kar sakte hain?
Harsh godara love you bhai❤