Cycle Baba continues his incredible world bicycle tour, pedaling from Bulgaria to Romania and experiencing the raw beauty of Eastern Europe. In this episode, he shares the rare and adventurous moment of camping at the international border, giving viewers a real taste of life on the road. From wild camping and cultural encounters to the thrill of crossing borders on a bicycle, this video is a true reflection of bikepacking, solo travel, and sustainable adventure. Join this Indian traveler as he documents every twist and turn of his cycling journey through Europe. Perfect for fans of cycle touring, adventure travel, and off-the-grid exploration.
#CycleBaba #BulgariaToRomania #BicycleTravel #BikepackingAdventure #WorldCycleTour #CampingAtBorder #SoloCyclist #IndianTraveler #CyclingEurope #BorderStories

तो साइकिल बाबा के विश्व यात्रा के 122वें देश में आपका हार्दिक स्वागत है। तो यार एक प्रॉब्लम हो गई है। हमारे पास लोकल करेंसी है वो नहीं बची। सिर्फ नमस्कार, सलाम, सत श्री अकाल। राम-राम जी सबको। मैं इस टाइम हूं सोफिया कैपिटल सिटी बुल्गारिया में जो कि हमारा 121वां देश है। ये पीछे देख रहे हो बला बला हॉस्टल। यह मेरा हॉस्टल था। पिछले तीन दिन तक मैं यहां रुका था। आज सुबह के अभी 7:00 बजे हैं। बादल अभी भी हैं और मैं निकलता हूं यहां से नेक्स्ट कंट्री की तरफ जो कि यहां से हमारा रोमानिया होने वाला है जो कि 122वां कंट्री होगा और रोमानिया की कैपिटल जो कि यहां से 350 कि.मी. के करीब है। हम जो है यहां से आज लगभग 150 कि.मी. की राइड करेंगे 150 से 170 के आसपास क्योंकि पिछले दो-ती दिन से रेस्ट भी हो गया है और प्लेन है। ये एरिया काफी हद तक प्लेन चलेगा अब। तो अब यहां से चल के और अगले दो-ती दिन में जो है हम तीन दिन मैक्सिमम लगाऊंगा मैं बुज रेस्ट पहुंचने में। ये टाइम आ गई है। मैं देख पा रहा था हवा भी मेरे फेवर की है। अगर हवा आपके फेवर की हो ना तो फिर आप राइड कर सकते हो। तो हम सुबह-सुबह निकलते हैं। सुपरफास्ट निकलेंगे। भाई रुकने का नाम नहीं है। खाने के लिए मैंने जो है रेडी टू ईट वाली सारी चीजें रखी हुई है। जहां भी रास्ते में मौका मिलेगा कुछ ना कुछ खा लेंगे और चलेंगे। ये स्टेशन है सोफिया का। काफी बड़ा बना हुआ है बस स्टेशन। लो भाई हमें एक साइकिलिस्ट और मिले भाई ये हमारे जैसे ही है ये सामान इनका हमसे कुछ ज्यादा ही है हे हाउ आर यू वेयर आर यू फ्रॉम स्पेन आई ग टूंबल आई हैवस फॉर मी द बेस्ट बेसिक यास हमारे पास एक ही साइकिल है दोनों के पास ये देखिए भाई ने सेम सीट लगाई हुई है और ये थोड़ा स्ट्रांग है इनका जो क्या बोलते हैं मेरा छोटा है थोड़ा हां सस्पेंशन आई हैव आल्सो वैक्यूम सिमिलर छ या सेम यस हां कह रहा है कि रोमानिया में सेफ रहना या प्रॉब्लम यस ओके लेट्स सी नमस्ते नमस्ते तो ये साइकिलिस्ट बोल रहा है कि रोमानिया में थोड़ा सेफ रहना। यह स्पेन का है और इस्ताबुल जा रहे हैं। लो जी देश का फ्लैग लहरा रहा है इनका। और यह सामने हाईवे है। अब हाईवे पे चढ़ जाएंगे हम। अब धनो खींच देगी। बूंदा-बंदी स्टार्ट होने वाली है। लग रहा है। नॉनस्टॉप चलेगी गाड़ी। अब हमारी 7:30 हो गई। 11 बज गए यार। 70 कि.मी. निकाला है हमने। कैसी स्पीड है देख लो। मुझे उम्मीद है शो और निकाल दूं आज। लेट्स सी टॉप फॉर बेस्ट। क्या करें राम मुझे? सवा5 कि.मी. होगी। करीब पिछले 10-15 कि.मी. से बारिश नहीं आई है। सूख गया है सब कुछ। तो देखते हैं आज थोड़ा खींच के लेने के मन में है। लगभग 160 70 कि.मी. निकाल दूंगा। तो यहां से आगे चलके ना 80-85 कि.मी. आगे जो है रोसी रह जाएगी। तो आज कहीं पे रुकूंगा। मैं कैंपिंग साइट देख रहा हूं। Google पे सर्च कर रहा हूं कैंपिंग साइट और booking.com पे। खैर धनो खींच देगी यार। हवा का मजा ले रही है आज। ये भी अगर कल हवा ऐसी चलती रही तो कल भी मैं 10010 निकाल सकता हूं आराम से। अब यहां से चरेस्ट करके कैपिटल है रोमानिया की। वहां जाएंगे। वहां से फिर मोल्डोवा जाएंगे। मोल्डोवा के बाद में मेरे पास कोई प्लान नहीं है। क्योंकि अभी हम जो है अर्जेंटीना टू अलास्का शुरू नहीं कर सकते। वहां पे सर्दियां स्टार्ट हो गई है अर्जेंटीना में। और अलास्का से मैं शुरू नहीं करना चाह रहा। मैं नीचे से शुरू करके ऊपर जाना चाह रहा हूं। मैंने ले लिया इससे दूध और केले। सुपर मार्केट है। बड़ी देर के बाद में धूप निकली है भाई। पूछो मत आज थोड़ी देर में बैठ के खा के बताता हूं। 6:00 बजने को हो रहा है। मौसम अब जाके ठीक हुआ है भाई। 140 कि.मी. निकाल चुका हूं। हालत हो रही है खराब। अभी 20 कि.मी. के बाद में एक कैंपिंग साइट दिखा रहा है। रोड से हटके है वो थोड़ी सी 2-3 कि.मी. तो मैं 7:00 बजे तक वहां पहुंच जाऊंगा। 8:00 बजे सनसेट होएगा। भीगभी भीग के ना मतलब हालत खराब हो गई। अभी थोड़ा सा फ्रंट की हवा आई है। अदरवाइज पीछे की हवा थी। बाइक आ रही थी 25 30 25 30 की स्पीड पे। मजा आ रहा था राइड करके तो पर भीग के ना सारा हालत खराब हो जाती है और अब होटल मिल जाता तो ठीक था पर अब कैंप लगाना पड़ेगा तंबू लगाना पड़ेगा तो थोड़ा सा टफ तो हो जाता है यहां से कच्चे रास्ते में जाके ना और कैंपिंग साइट है 2 किमी आगे तो अब कच्चे रास्ते जाना पड़ेगा अच्छा हुआ यार यहां पे बारिश नहीं है अगर बारिश होती तो इसमें कच्चे में चलना भी मुश्किल हो जाता पर यह पत्थर वाली रास्ता है मतलब धरती पथरीली है सारी तो 2 किमी तो चल ही दूंगा टायर्डनेस में हालत हो रही है खराब ये तो पंगा पै गया खाई के अंदर लेके जा रहा है ये तो कहीं पे क्या किया जाए जाया जाए कि नहीं जाया जाए फिर 2 किमी वापस आना मुश्किल हो जाएगा पर और कोई ऑप्शन भी नहीं है चलो चलते हैं उतरता चढ़ता आ तो गया मैं यहां पे और वहां पे जाके और कैरेवान पार्क दिख रहा है मुझे पर वो तो साला नीचे लेके जाएगा फिर ऊपर लेके जाएगा और मेरा पंगा बह गया भाई मेरा यह गिर गया था और यह टूट गया टायर के नीचे आ गया अब मैं बगैर हेलमेट के हो गया हूं वैसे तो कम यूज़ करता था हेलमेट करना ज्यादा चाहिए पर अब ये टूट गया तो मोल्डोवा तक तो लूंगा नहीं मोल्डोवा से फिर वापस जाके यूरोप में कहीं फिर लूंगा रोमानिया और मोल्डोवा जो है वैसे ही निकालेंगे हम कोशिश करते हैं ऐसे ही कह वान पार्क का एरिया तो हो गया। अब यहां से व्यू जबरदस्त आ रहा है भाई। यहां पे पता करना पड़ेगा कहां पे कौन क्या है। लो जी हम तंबू लगाएंगे अब यहां पे। ये देखिए क्या व्यू आ रहा है सामने खूबसूरत सा आज। ये गाड़ी वाला तो यहां पे है नहीं। वो गाड़ी वाला भी नहीं है। तो अभी देखते हैं वहां पे कहीं पे कुकिंग का है। तो सुबह से ढंग से कुछ खाया नहीं है। तो पहले तो खाने का जुगाड़ करता हूं। फिर कैंपिंग करेंगे। लो जी सब कुछ तैयार है। कैंप लग गया हमारा और धनो को यहां पे खड़ा कर दिया। शावर ले लिया हमने। अब हम बस सिर्फ खाना रहता है। बाकी अब जाके खाना बनाएंगे और सारी चीजें चार्जिंग में लगाएंगे। बुरी हालत हो रही है यार। टाइम जो है लगभग 8:30 और 9:00 के बीच का हो गया। अभी तक अंधेरा नहीं हुआ यहां पे। यहां पे टाइम चेंज हो गया एक घंटा और आगे हो गया है। तो मतलब सनलाइट जो है ज्यादा लेट तक रहती है यहां पे। और यह एक बहुत ही खूबसूरत सा पहाड़ है यार। इसके अंदर बहुत सारी सुरंग सी हैं। तो केव्स हैं इसके अंदर अलग-अलग। तो कुछ लोग टूरिस्ट आते हैं यहां पे केव देखने के लिए। यहां पे कैरवान पार्क में दो गाड़ियां खड़ी है। एक यह खड़ी है, एक वह खड़ी है। बंदा मुझे कोई दिखा नहीं अभी तक। मैंने इनको बोल दिया कि मैं पैसे छोड़ जाऊंगा आपके। बोला कोई दिक्कत नहीं। आप पैसे छोड़ जाना और चले जाना सुबह। तो अब हम जो है हमारे डिनर की करते हैं तैयारी। आज आते-आते मैं दूध ले आया था। केले मैंने वहीं खा लिए थे। दूध रह गया था मेरे पास में। तो अब मैं जो है दूध और दलिया बनाऊंगा। दूध वाला दलिया। लो जी मैंने ले लिया और दलिया उठा लिया और अपना पतीला उठा लिया। और यह देखो क्या बना रखे हैं लक्कड़ के एंटीक से और स्विमिंग पूल भी है पर अभी बंद है यह यह है किचन यहीं पे इन्होंने वाशिंग मशीन लगा रखी है और यहीं पे वाईफाई भी है दूध वाला दलिया बनाएंगे दूध वाला लो जी आधे लीटर दूध के साथ में दलिया बना दिया हमने बढ़िया सा अब इस दया को प्रॉब्लम ये है कि हम मीठा तो खाते नहीं है तो बिना चीनी का दलिया खाएंगे आज और अंधेरे होने से पहले पहले जो है सारा चीज निपटा के अपने तंबू में जा घुसेंगे अच्छा बन गया यार स्वाद बन गया। मेरे को तो उम्मीद नहीं थी। बस ये दलिया खाऊंगा। उसके बाद एक कॉफी पिएंगे और फिर थोड़ा काम करेंगे और फिर रेस्ट करेंगे। टायर्डनेस खतरनाक वाली है। खतरनाक वाली। आप लोगों का प्यार आशीर्वाद चाहिए यार। पता नहीं है कुछ ना कुछ फौल्ट है हमारे YouTube चैनल में जो कि हमें प्यार नहीं मिलता शायद या हम में फौल्ट है। किसी ना किसी चीज में तो फौल्ट है। जिस वजह से शायद आप लोगों तक हमारे वीडियोस नहीं जा पा रहे या आप नहीं देख रहे। मुझे आप लोगों के सपोर्ट की जरूरत है फाइनेंशियली क्योंकि अभी मुझे अर्जेंटीना टू अलास्का जब मैं करूंगा तो मैं सोच रहा हूं अंटार्कटिका भी जाया जाए तो उस टाइम जो है मुझे आप लोगों की सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। अर्जेंटीना टू अलास्का एक ऐसी जर्नी होने वाली है जो मजा आएगा तो उसके लिए दो एक महीने और वेट करना पड़ेगा। तब तक हम सारी तैयारियां बिठा देंगे आप लोगों का आशीर्वाद लेके। और अंटार्कटिका का भी प्लान है। जी गुड मॉर्निंग। 7:00 बज गए। उठ रहे हैं अब यहां पे 6:00 बजे ही धूप निकल आती है। वाओ रात को ठंड थी यार यहां पे। लो जी हम उठ गए हैं सुबह-सुबह। अब तैयारी करेंगे और टाइम हो गया 7:30। चाय पी ली हमने। और यह स्लीपिंग बैग लिया था यार मैंने। और इस पे लिखा हुआ है -5 तक काम दे देगा। पर यह तो रात 0° टेंपरेचर था यहां पे। तो मेरे को सर्दी लगी 0 डिग्री में तो मुझे कुछ करना पड़ेगा इसके अंदर या तो लेयरवेयर का कुछ जुगाड़ करना पड़ेगा या फिर इसको चेंज करना पड़ेगा और अभी लगाए हैं ₹300 अगर अर्जेंटीना टू अलास्का में इसकी जरूरत थोड़ी सी ज्यादा पड़ेगी क्योंकि उधर ठंड है ना तो उस टाइम शायद बदलना पड़े। खैर तब तक शायद हम अपना ऑस्ट्रेलिया वाला भी मंगवा लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में जो पड़ा है भाई सुनील भाई के घर पे छोड़ के आया था। तो अब हम तैयारी करते हैं। रात को हवा चल रही थी पर देखो कितना टाइट है। सारा अगर आप इसको अच्छे से लगा के सोते हो ना तो फिर तक नहीं होते। अगर अच्छे से लगा के ना सोओगे लूज छोड़ दोगे तो फिर फड़फड़ फड़फड़ करेगा। अदरवाइज कोई प्रॉब्लम नहीं होती। कोई साउंड नहीं आती। रात को एक गाड़ी और आ गई थी तो तीन गाड़ी खड़ी है यहां पे। तो इसके इन्होंने मेरे से 12 यूरो लिए हैं भाई कैंपिंग करने के लिए यहां पे। पर फिर भी बेटर है वहां पे। पे ऑस्ट्रेलिया में तो मेरे को 30-30 40 यूरो देने पड़ रहे थे। हमने उसको सुखाया। उस पे अभी भी थोड़ी सी गीलापन है। और यह पड़ोसी है हमारे रात के। तो ये फ्रांस से हैं। रात हम 11-1:00 बजे तक बैठे बातें करते रहे। और यह मालिक आ गया। इसके पैसे मैंने वहां रख दिए थे। कल तो था नहीं यहां पे। तो अभी आया है। यह मेरा पासपोर्ट लेके गया। पासपोर्ट वापस देगा अब। तो थैंक यू सो मच। इट्स पॉसिबल ऑफ या या वो कह रहा है कि फोटो ले लूं एक मिनट ले भाई जरूर और नीचे ना यहां केव में जाने का रास्ता भी है पर वो बहुत डीप चला जाएगा फिर धनो वापस आ लाने में मेरे को पूरा दिन ही खराब हो जाएगा तो अब जो है यहां से 8085 किमी जो है रोसे करके जो है सिटी है वहां जाना है हमें रोसे से जो है एक एक्सप्रेसवे जाता है जो कि बुचारेस्ट को जाता है रोसे से बुचारेस्ट जो 80 किमी के आसपास है 7080 तो वहां पे देखते हैं अगर वह एक्सप्रेस पे अलाउड हुआ तो तो ठीक है नहीं तो 200 कि.मी. घूम के 150 200 कि.मी. घूम के जाना पड़ेगा। तो हम कोशिश करेंगे कि वहां से फिर या तो कोई ट्रेन लेके या कोई और साधन लेके जो है भूचा रेस्ट में एंटर करें। कैरेबान वाले भाई हैं। ये 9 महीने से ट्रेवल कर रहे हैं। 4 1 महीने तो इन्होंने ग्रीस में सर्दियां बिताई। कैन आई टेक अ वीडियो दिस? योर फेवरेट थिंग टेक इट। घास खाती है ये। सो हाउ वास् वैरी गुड या वी स्लीप वैरी गुड या बट यस्टरडे वाज कोल्ड या द टेंपरेचर वास वन इन द नाईट या सो व्हेन यू लीव फ्रॉम हियर टुडे और मे बी टुडे मे बी टुमारो वी ओके या नाइस हैव टू वर्क अ लिटिल बिट ओके सो यू वर्क ऑन द वे दैट्स नाइस सो यू वर्क इन आईटी आई एम कॉपीराइटिंग ओके याह फॉर फॉर ऑनलाइन शॉप ओके एंड आई आल्सो हैव ट्रेवल वॉग ट्रेवल वॉग्स यस वॉग्स और या ब्लॉग्स ब्लॉग एंड व्लॉग बोथ ओके द व्लॉग वी आर डूइंग रियली न्यू ओके न्यू थिंग फॉर अस दैट्स नाइस आई एम ऑन YouTube आई हैव अ मोर देन 700 के फॉलोवर्स या वी यू ऑलरेडी वीडियो फ्रॉम यू या एंड रियली नाइस वीडियोस थैंक यू सो मच ओके एंजॉय सी हैव अ गुड फ्रॉम थैंक यू सो मच लो जी मित्रों एवरीथिंग इज रेडी धनु इज रेडी सब कुछ पैक कर लिया हमने इनको भी बाय-ब बोल दिया भाइयों को और उधर से हमने पानी भरना है और फिर हम निकलते हैं पानी भर के तो यार एक प्रॉब्लम हो गई है हमारे पास लोकल करेंसी है वो नहीं बची सिर्फ पांच बचे हैं पांच का नोट बचा है और वह मैं खराब नहीं करना चाहता तो 80 किमी बगैर रुके ही जाएंगे क्योंकि रास्ते में चाय कॉफी पीने लग गए तो फिर पंगा क्योंकि चाय कॉफी पियोगे तो पैसा होगा और वो मैं जो है अपनी नोट कलेक्शन जो करता हूं ना उसके अंदर रखना चाहता हूं। तो मैं पानी भरता हूं और फिर चलता हूं भाई यहां से। दिस इज कुकेरी कुकेरी या ओके इट्स अ ट्रेडिशनल ट्रेडिशनल दिस इज मेनस विथ बेल्स एंड मास्क इन विंटर हियर प्ले ओके इट्स अ डांस या ट्रेडिशनल डांस आई हैव डांस ग्रुप डांस ग्रुप योर नेम टू कुकेरी कुकेरी ओके तो यहां पे ये ट्रेडिशनल डांस होता है भाई बुल्गेरिया में ना ये मास्क डाल के और बेल डाल के और डांस करते हैं तो उसको कुकेरी बोलते हैं तो इस इस जगह का नाम भी कुकेरी रखा है ये इनका एक ग्रुप भी है। ये ओनर हैं कैंपिंग साइड। 43 इयर्स द ग्रुप। ओ 43 ईयर ओल्ड 43 साल पुराना ग्रुप बता रहे हैं भाई। अच्छा लगा यार। ये तो अच्छी इंफॉर्मेशन थी। थैंक यू सो मच। इट्स नाइस प्लेस। आई टेक कैरेवान पार्क को बाय-ब बोलते हैं और निकलते हैं। अपने इस 80 कि.मी. के सफर को कवर करते हुए। आया मैं किसी अलग रास्ते से था। अब जा किसी अलग रास्ते से रह रहा हूं। ये कह रहा है कि सीधा चला जा। अब थोड़ा पक्का है उधर गीला हो जाएगा सारा। तो मालिक ने मुझे बताया कि इस रास्ते से चला जा। 2-3 कि.मी. एक्स्ट्रा पड़ेगा। गीला नहीं होएगा क्योंकि अभी धुंध है और घास वाला रास्ता सारा जो है वो तंग करेगा नहीं तो आपको। अब मेरे को चढ़ाई वाले रास्ते से चढ़ा दिया। इसने और ज्यादा नीचे लेके जा रहा है। यह तो। और भाई ऐसे मत करवा यार। वापस हाईवे पे आ गए हम। यह बुल्गारिया का फ्लैग है और यह यूरोपियन यूनियन का फ्लैग है। सामने हाईवे है। गेहूं की खेती बड़ी जबरदस्त हो रही है। अपने यहां तो कटाई होगी यहां पे। अभी बीजी गई है। अभी तक कॉप्लें नहीं आई है इसकी। तो बीजी तो क्या गई है? दो एक महीने हो गए होंगे। तो यहां पे जून में जाके कटाई होती है। कुछ जगह सरसों की खेती भी हो रही है। फूल आए हुए हैं। पीला पीला। कल तो मैं वीडियो नहीं बना पाया था बारिश की वजह से। बस भागम भाग था। आज दिखाता हूं कहीं मिलेगी तो यह सारी गेहूं है। गेहूं की खेती हो रही है। और वो सामने पूरा एरिया जो पीला पीला दिख रहा है वो सारा सरसों का खेत है। सरसों के खेत के पीले-पीले फूल बहुत ही अद्भुत लग रहे हैं यार। हवा मेरे फेवर की चल रही है। मैं भी जा रहा हूं सुपरफास्ट। 1:00 बजने वाला है। हम 2025 कि.मी. रह गए अपने टारगेट से। मतलब इस सिटी के अंदर इस कंट्री के अंदर और उससे करके कोई जगह आएगी वहां पहुंच जाएंगे। और धनो खड़ी है यहां पे। ये बस स्टैंड है और पीछे देखो पानी निकालने वाला कुआं। यहां पे भी कुएं होते थे। पहले अभी तो बंद हो गए सारे। थोड़ी देर करते हैं रेस्ट। खाने का हमारे पास कुछ है नहीं। या तो हम दलिया बनाए। दलिया रात को खा लिया था। तो मैं सोच रहा हूं 20 कि.मी. चल के ही कुछ जो है बनाया जाए। यहां हर गांव में एक चर्च मिलेगी यार। छोटी सी चर्च होती है और इसका डिजाइन भी थोड़ा अलग सा रहता है। मतलब बड़ी चर्च जैसे औरों में है वैसे नहीं है। ये देखिए साइड में ऐसी ही होती है। सामने एक बहुत बड़ा सा टावर दिख रहा है मुझे। यह साइड टीवी टावर टाइप कुछ है और हम जो है रूसे सिटी से 10 कि.मी. दूर हैं। रूसे जो है यहां का लास्ट सिटी है बुल्गारिया का हमारा तो यहां से हम बॉर्डर क्रॉस कर जाएंगे। बॉर्डर वहां से 6 8 कि.मी. आगे चल के है। एक अपने कोई इंडिया से भाई हैं राहुल बिंदल जी। तो मेरी उनसे बात हुई है अभी और उसे के आसपास ही कहीं रहते हैं। तो मैंने उनसे वार्तालाप करी है। तो अब एक बार उनसे मिलते हुए जाएंगे। 6 8 कि.मी. पहले ही यह जो है बोर्ड लग गया है। पुराने टाइम का ईंट बट ईंटें मैंने इस देश में ना ईंट यूज़ होती हुई देखी है। नॉर्मली यूरोप में यह वाली ईंटें जैसी अपनी ईंट है ना वैसी ईंटें कम देखने को मिलती है। पर इस देश में काफी है। हाईवे पे चढ़ गए हम। यहां से बॉर्डर जो है 10 1 कि.मी. है। उससे पहले सिटी आएगा तो सिटी के अंदर की तरफ से निकलेंगे थोड़ा। देखते हैं कैसा सिटी है। यूरोप के हर शहर में चर्च की तो भरमार मिलती है। यहां पे भी एक हिस्टोरिकल चर्च है इनकी। काफी बड़ी पुरानी। सो आगे हम सिटी सेंटर की तरफ जा रहे हैं धीरे-धीरे करके। सिटी के अंदर घुस गए हम भाई। तो एक मोन्यूमेंट है यहां पे मोनुमेंट ऑफ लिबर्टी। वो देखते हुए चलेंगे। सिटी सेंटर स्टार्ट हो गया। तो इसके अंदर गाड़ियां अलाउड नहीं है। सिटी सेंटर से बाहर ही गाड़ियां रुकवा दी इन्होंने। ये अच्छी चीज है यूरोप में। जो मेन गली होती है ना जिसमें बार वगैरह होते हैं वहां पे लगभग लगभग यह गाड़ियां रोक देते हैं। पर हमारी धनो तो जा सकती है। कहीं फायदा तो कहीं नुकसान हमें भी होता है। म्युनिसिपालिटी का ऑफिस है देखो। और इसके बीच में ही यह पार्क बना हुआ है। हम पहुंच गए मोनुममेंट पे। यह है सिटी सेंटर। और हेलो गाइस। लड़कियां मजाक कर रही है। हेलो गाइस। सो ये मोनुममेंट है। भाई मेरी धनु जो है सिटी सेंटर के बीच से निकलती हुई। क्या बात है यार। पहली बार मैंने ना पेड़ के लिए इतनी जगह छोड़ी हुई देखी है रोड के साथ में। ये पेड़ लगे हुए हैं। इनके लिए बड़े-बड़े खड्डे बनाए हुए हैं। नॉर्मली बस एक राउंड सा बना के छोड़ देते हैं। पर यहां पे अच्छे बनाए हुए हैं। साथ-साथ में पानी की पाइपें चल रही है। बॉर्डर से इधर। इस पाइपों के दूसरी तरफ नदी है। उसके दूसरी तरफ जो है बॉर्डर है या फिर यूं कह सकते हो रोमानिया है। तो यह पाइपें मुझे याद दिला रही है। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में ट्रैवल कर रहा था तो साथ में पाइपें चल रही थी। भाई 500 600 कि.मी. तक लगातार चल रही थी वो जो साथ में तो ऐसा ही यहां पे कुछ है। पानी की पाइपें हैं। ऊपर इसलिए रखी गई है ताकि सर्दी में जो है जमी ना इसके ऊपर कवर करके रखा हुआ है। और अब हम बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं। बॉर्डर यहां से 4 1 कि.मी. है। भाई रूसे पोर्ट है। तो नदी के ऊपर पोर्ट बना हुआ है। नदी में शिप आती है। यह वही नदी है जो सर्बिया में घूम रही थी। तो भाई मैं पहुंच गया था हर रोज और भाई आ गए थे। कैसे हैं भाई जी? बिल्कुल बढ़िया। आपसे मिलके बहुत अच्छा लगा। भाई यहां पे बिंदल जी हैं। वैसे आगरा के रहने वाले हैं। तो मुझे प्रकाश भाई ने नंबर दिया था वहां से सोफिया से। तो भाई मिलने आ गए और हम दोनों मिलके एक अच्छी सी कॉफी पी हमने काली वाली। और अब मैं जो है बॉर्डर क्रॉस करूंगा। मेरे सामने ही बॉर्डर है। तो थैंक यू सो मच भाई। अपना वैलुएबल टाइम देने के लिए। आपसे और मिलते रहेंगे। लगी है। मेरी शुभकामनाएं आगे की यात्रा के लिए। थैंक यू सो मच। ठीक है। नमस्कार। नमस्कार। बुका रेस्ट। लो जी हम बॉर्डर की तरफ चल पड़े हैं। अब सामने ही बॉर्डर बताया जाता है। यहां पे तो अब बॉर्डर पे कुछ चेक नहीं होगा। ये कह रहा है रोमानिया इधर है। रोमानिया इधर है। अच्छा यहां पे टोल देना पड़ता है अपनी साइकिल का तो क्या टोल लेंगे ये नहीं लिया। पीछे वाले ने बताया कि भाई जा तू तो उधर साइड में साइड में जो है ट्रक है। ट्रक का टोल लगता है। और सामने एक ब्रिज बना हुआ है भाई। इस ब्रिज का टोल है वह। तो यह पुल बना हुआ है 1952 1954 का और यह रोमानिया और बुल्गारिया को जोड़ता है। तो अभी इस पे कंस्ट्रक्शन चल रही है। कोई काम चल रहा है। तो अभी ये जो है एक साइड का ट्रैफिक चलाते हैं। एक साइड का बंद कर देते हैं। अब देखते हैं हम कैसे क्रॉस कर पाएंगे इसको क्योंकि पीछे भी गाड़ियों की लाइन लग गई है बहुत लंबी। ये जो रिवर है दोनाबे करके दबुले करके कुछ है। नाम मैं लिख दूंगा नीचे। यह जो सर्बिया की कैपिटल बेलग्रेड में जो रिवर थी ना वही रिवर है। वही क्रॉस करके आए हम। तो हम पूरा घूम फिर के वापस उसी रिवर पे आ गए बेलग्रेड की तरफ। तो ये अभी ब्लैक सी में जाके गिरेगी। मेरे को ऐसे चलना पड़ रहा है भाई। अब यहां पे कोई बॉर्डर नहीं है। भाई लोग नहीं खड़े क्योंकि अब ये सेंजन में आ गया ना तो एक देश से दूसरे देश में आप फ्रीली जा सकते हो। पहले यहां पे बस बॉर्डर होता था प्रॉपर। यहां पे बुल्गारिया वाले बैठते थे इस साइड में और उधर रोमानिया वाले बैठते थे। दोनों यहीं पे बैठते थे। अब कोई नहीं है। वेलकम टू रोमानिया। रोमानिया में एंटर कर गए हम नए देश में भाई। तो साइकिल बाबा के विश्व यात्रा के 122वें देश में आपका हार्दिक स्वागत है। 122 स्लो एंड स्टडी विन द रेस। ये बोकार रेस्ट जो है अभी यहां से 60 कि.मी. है बॉर्डर से। 3:00 बजे हैं तो 60 कि.मी. 7 8:00 बजे तक मैं पहुंच सकता हूं यार। तो क्या कहते हो? एक्सप्रेसवे है, हाईवे है। बिल्कुल कहीं कुछ रुकना वुकना है नहीं। अभी तक यहां पे बोर्ड वगैरह लगा हुआ आया नहीं है कि तो मैं तो चला जा रहा हूं भाई। क्या बात है। सबवे भी दिख गया यार मुझे तो यहां पे। वाह। यह देखो 62 कि.मी. लिखा हुआ है। जाने से पहले मैं सोच रहा हूं करेंसी चेंज करा ली जाए। सिम का जुगाड़ करा जाए। सिम तो देखते हैं काम चल जाए शायद। सिटी के अंदर आ गया यार मैं। मुझे कोई करेंसी एक्सचेंज वाला नहीं मिल रहा। एक बार करेंसी एक्सचेंज लेके फिर ही निकलूूंगा। 2-3 कि.मी. अंदर आ गया हूं मैं। एटीएम से पैसे निकाल लिए। लिया बोलते हैं यहां की। तो 150 निकाले हैं मैंने एक बार। आगे जाके बुकर रेस्ट में जो है मुझे मिल जाएंगे। ये 50 का नोट है भाई। ये 50-50 के तीन निकाल लिए। इसके मेरे कटे हैं। अभी पता नहीं चला यार। बाद में बताऊंगा जब पता चलेगा। पुश पुश। थैंक यू सो मच। पुश पुश सिम कार्ड ले लिया भाई Vodafone का। हां बस 35 में मिला। 35 में 100 GB मिल गया। 35 का मुझे नहीं पता कितना होता है। लगभग 150 की मेरे मतलब ₹20 के करीब का एक बनता है। बाकी पूछ के बताऊंगा यार कितने कटे हैं, कितने नहीं मुझे कुछ भी नहीं पता अभी तक। तो अब चलते हैं आगे। सिम भी हो गया। पैसे भी हो गए। लीडल है ये। लीडल से ये ले लिया दूध और थोड़ा चीज़ और ब्रेड ली थी मैंने। वो मैंने खा ली। क्रूसेंट लिया था। क्रूसेंट। वो मैंने खा लिया। 3:30 होने को है। मैं खींचता हूं पकड़ के। 9:00 बजे तक तो पहुंच ही जाऊंगा। 60 कि.मी. है। हवा थोड़ी सी टेढ़ी हो गई अब। तो दोस्तों, मैं रह गया 2530 कि.मी. बुकास से। अभी मेरे पास टाइम तो है मैं पहुंच सकता हूं। अभी टाइम हुआ है 7:30। तो मेरे को हाईवे पे चलने नहीं दिया। तो बोला कि आप यूं घूम के जाओ 40-50 कि.मी. और एक्सप्रेसवे हो जाएगा स्टार्ट। सिटी में एंटर करने से पहले वो एक्सप्रेसवे स्टार्ट हो जाता है। तो मैं एक बार स्टेशन पे आ गया। यहां पे मैं जो है अभी ट्रेन आने वाली है मेरी। इधर एक ट्रेन आएगी उसमें जाऊंगा भाई। ये आ गई ट्रेन और इसमें चलते हैं। मेरे को लग रहा था इधर आएगी। अभी इधर आई है। तो मैंने धनो को इसमें खड़ा कर दिया। यहां पे ट्रेन में साइकिल अलाउड है। तो यहां पे खड़ा कर दिया। अब टिकट वगैरह का मुझे पता नहीं है। क्योंकि ये स्टेशन जो है छोटा सा है बिल्कुल ही। टिकट काउंटर ही नहीं है इस स्टेशन पे। तो देखते हैं क्या रहेगा। पर दो-चार मिनट रुकेगी। ट्रेन खाली पड़ी है। तो यह मेरे को ट्रेन नहीं लग रही है। मेरे को वो लग रही है जो मतलब लोकल सिटी के अंदर जो चलती है ना जैसे एनसीआर में मेट्रो है। इस तरह की लग रही है मुझे। तो ये एक और दो दो डब्बे हैं बस। सारे खाली है। एक मैं ही हूं बस। थैंक यू। 25 कि.मी. के इन्होंने मेरे से ले ली। कितने का? 20 से भी नहीं कर लिए। ₹150 साइकिल के और मेरे रात के 9:30 हो गए हैं। अब जो है मैं भूजा रेस्ट पहुंचने वाला हूं। 8 कि.मी. और चलानी है साइकिल। साला 20 कि.मी. के लिए 4 घंटे खराब कर दिए। 3.7 कि.मी. रह गया। भाई है एक वहां पे। वो आए हुए हैं सुमेश भाई। तो उनसे मिलेंगे जाके। ये ट्रेन स्टेशन है भाई। इतना सुंदर लग रहा है ना ट्रम जाती हुई आती हुई। लो भाई मैं पहुंच गया सुमेश भाई कैसा है वेलकम टू कैसा है छोटे भाई बढ़िया बढ़िया आपके लिए ढूंढ रहा था कुछ रेस्टोरेंट क्या रेस्टोरेंट वेस्टोरेंट का क्या जरूरत है लो भाई कल रात को हम आ गए थे सुकेश भाई के पास में सुकेश भाई कैसा है कैसा है सब बढ़िया आप कैसे हो भाई सुकेश भाई जो है मेरे नवोदय के हैं और यहां से 400 किमी दूर रहते थे तो बोला कि भैया मैं आपसे मिलने आ रहा हूं तो मतलब दो दिन पहले ही आ गया तो हमने कल पूरा दिन इकट्ठा स्पेंड किया आज भाई जा रहे हैं और मैं यहीं पे रुक रहा हूं भाई ने ये फ्लैट ले रखा था एक एयरबीएनबी टाइप से तो मैं आज यहां पे रुकूंगा तो कल भी मैं यहां से निकल जाऊंगा और थोड़ा सिटी को एक्सप्लोर करेंगे तो थैंक यू सो मच वैसे थोड़ा इंट्रो तो नहीं बोलना चाहिए थोड़ा इंट्रो बता दो आप कहां से हैं कैसे हैं मैं आंध्रा से आया हूं गुटोर डिस्ट्रिक्ट गुटूर वही है ना जो लाल मिर्च वाला है लाल मिर्च वाला फेमस पूरी दुनिया में गुंटूर की लाल मिर्च बड़ी फेमस है मैंने जब ट्रेवल इंडिया किया था तो मुझे ये अब तब का याद है और तेलुगु से आया हूं पुष्पा और झुकेगा नहीं झुकेगा नहीं साला और भैया नवोदय से है तो हमारा नवोदय बाद ऐसा होता रहता है और रात भर हम बात करते रहते बहुत अच्छा लगा 3:00 बजे सोए हम लोग हम 3:00 बजे सोए वो अभी भी बात बहुत बच्चा है बात करने के लिए लेकिन भाई को अभी क्रिकेट संभालना है सो भाई से मिलकर बहुत अच्छा लगा मतलब नवोदय भाई है तो वो मेरा काफी जूनियर है स्कूल में तो आप जरूर ये वीडियो को सब्सक्राइब कीजिए शेयर कीजिए लाइक कीजिए और साइकिल बाबा को दुनिया भर पहन चाहिए। ठीक है। धन्यवाद। थैंक यू सो मच। नरी एंड धन्यवाद। हम हाउ टू से तेलुगु में बोलते हैं। तेलुगु में धन्यवाद हम बोलते हैं। धन्यवाद। और मुसस्क इन रोमेनिया। ओके। फिर मिलेंगे। फिर मिलेंगे। थैंक यू सो मच। थैंक यू सो मच यार।

30 Comments

  1. 🚴🏼🚴🏼🚴🏼🚴🏼👍🏼👍🏼🚴🏼🚴🏼🚴🏼🚴🏼
    superly superb
    Only 73 remaining complete around world ride 😃🚴🏼🚴🏼🚴🏼
    Keep it up

  2. Dr. Sir राम राम मे jhunjhunu से हू. Dr साहब मे एक बात पूछना चाहता हू. कि आप का पूरे महीने का कुल कितना खर्चा लग जाता ह. Visa टिकट सब मिलाके.

Leave A Reply