@WildlensbyAbrar Probably I need your help in choosing the right bike

You can contact me on facebook for any kind of questions about Life in Sweden

Facebook: https://www.facebook.com/swedenlifebyadnan
Instagram: https://www.instagram.com/swedenlifebyadnan

#wildlensbyabrar
Desi in Sweden
Pakistanis in Sweden
Pakistan
Lahore
Islamabad
Urdu
Punjabi

[संगीत] [संगीत] ये भी Harley डेविडसन है लेकिन इसका स्टाइल ही और है। इसको फुल ब्लैक किया हुआ है जो कि मुझे पसंद है। सलाम वालेकुम जी कैसे हैं आप सब? आज मैं आपको एक बड़ी डिफरेंट जगह पे लेकर आया हूं। ये मेरा एक शौक है जो मैंने पूरा करना है बाइक चलाने का या बाइक खरीदने का। ऑफ कोर्स बाइक खरीदूंगा फिर चलाऊंगा। तो आज एक शोरूम है यहां पे जेई 68 के नाम से मालमो के करीब ही है। तो वहां पे उन्होंने एक फेस्टिवल सा लगाया कि आप आके बाइक्स ट्राई कर सकते हैं। बाइक्स देख सकते हैं। और मुझे देखना है कि मुझे कौन सी बाइक्स सूट करती है कि मैं कौन सी टाइप की बाइक पे बैठ सकता हूं। कितनी बड़ी बाइक मैं स्टार्ट में चला सकता हूं। तो मैं आज आपको साथ दिखाऊंगा। अगर कोई वीडियो बनाएगा तो बाइक चलाते हुए दिखाऊंगा। वरना यहां की बाइक्स आपको दिखाता हूं। यहां पे ये बिग Harley डेविडसन जो हम बचपन से देखते आए हैं पाकिस्तान में। वहां पे ये देखने को कम मिलती है। होगी ऑफ कोर्स लेकिन बहुत कम। फिर वो एक और बाइक है। वो भी Harley डेविडसन है। पर उस पे डबल सीट्स हैं। और दोनों सीट्स हीटेड भी हैं। तो मतलब दो बंदे बैठ सकते हैं। स्पीकर्स हैं, एलसीडी है, म्यूजिक है। यह भी हार्ले डेविडसन है। लेकिन इसका स्टाइल ही और है। इसको फुल ब्लैक किया हुआ है जो कि मुझे पसंद है। लेकिन ये जरा और स्टाइल किया। थोड़ी सी लाइट लग रही है जो पहले दिखाई है उससे। ये कोई मेरे ख्याल से 80 80 की बाइक है। 70 80 की जो आपको सफाई मूवीज में नहीं नजर आती। यह वो वाली बाइक है जो यहां खड़ी है। इस पे आप बटन देखें जरा कितने हैं। Volvo V60 लग रही है। ऑडियो सिस्टम और मीटर और पता नहीं क्या-क्या। ये है जरा लेटेस्ट बाइक्स। यहां पे जो है ये नई बाइक्स हैं। 1000 सीc Ducati भी Ducati आजकल जो यंग लड़के हैं ना जो स्टार्टिंग में लेते हैं वो इस तरह की लेते हैं बाइक। यह कावासाकी Yamaha Ducati सब में आती हैं। यह वाली Kawasaki की चौपर देखें। ऐसा लग रहा है जैसे बॉबर है बट ये बॉबर है बिल्ड नहीं है। ये है ही ऐसी Kawawsaki की जो व्कन सीरीज से मिलती जुलती आती है ना वो ऐसी ही है। ये है Kawasaki VN 1600। आप उसके ना हेड के साइज से अंदाजा लगा लें कि कितनी बड़ी बाइक। यह 1600 सीc है। यह ट्रमफ की एक बाइक है। यह भी बड़ी फेम है। आप चेक करें इसके मैं कहता तीन सिलेंडर इस तरफ हैं। तीन ही उधर होने हैं। छह सिलेंडर वाली बाइक लग रही है मुझे ये। टायर का साइज देखें आप। ओ ये तो बहुत बड़ा जिन है। यह मुझे नहीं पता वैसे कितनी सीसी है। बट मुझे लगता कि वाह भाई पावरफुल बाइक है। ये वो अबार वाली टूरिंग बाइक है। हम और देखते हैं क्या-क्या आया हुआ है। बाकी काफी नॉर्मल बाइक्स हैं। स्पेशल बाइक्स मैं आपको जरा करीब से दिखाऊंगा। वो वाली बाइक मजे की लग रही है मुझे। छोटे साइज की जरा यह व्कन है कावासाकी ये भी कावासाकी है। बच्चों की भी है वैसे क्रॉस 32,000 स्वीडिश क्रोन्स की है। 65,000 की है। ये वो बच्चों के शौक है जो क्रॉस वाले शौक नहीं होते। ये रोड पे छोटे बच्चे तो नहीं चला सकते। ओ ये बड़ी क्रॉस बाइक्स हैं। डर्ट बाइक्स इनको यहां क्रॉस बाइक्स कहते हैं। ये वाली बाइक 60,000 की स्वीडिश क्रोन की है। ज्यादा महंगी नहीं लग रही। यहां पर यह है कि यहां पे पूरा गियर पहन के लोग चलाते हैं। बूट्स होंगे, ग्लव्स होंगे, प्रोटेक्टिव ग्लव्स होंगे। उसकी रीज़न ये होती है कि अगर आप गिर जाए ये ये सॉलिड है यहां से। अगर आप गिर जाए तो आप छिले नहीं। ये जो गियर है ये इसमें प्रोटेक्शन होगी। इसमें प्रोटेक्शन होगी। ये वाली बाइक चेक करें। इस बाइक का नाम है इंडियन। आप उसकी क्रोम शाइन उसकी पूरी लुक ओवरऑल चेक करें जरा। अच्छा अभी तक मुझे बैठने के लिहाज से है ना और ओवरऑल जो प्यारी बाइक लगी ना वो ये लगी हैकी व्कनस क्योंकि इसमें बैठना ना बहुत लो है स्टीयरिंग जो है ना हैंडल उसका एंगल बड़ा अच्छा है बस इसके जो फुट्स है ना थोड़े से फ्रंट पे हैं कि आप इतना कंफर्टेबल इसमें ना बैठ नहीं रहे लेकिन वैसे लाइट है आपको लगेगा कि हैवी है लेकिन बैठने में ना इतना वो नहीं है। लाइट है। आप आराम से बैठ रहे हैं। हां ये है कि पांव थोड़े से आगे जाते हैं इसमें। लेकिन उसके अलावा जो भी है लेकिन अच्छा है। मजे की है। अच्छा डेमो की तरफ मैं आया हूं। डेमो की तरफ ये वाली बड़ी-बड़ी बाइक्स खड़ी हैं। इन बड़ी वाली टूरिंग बाइक्स को तो हाथ लगाने का मेरा दिल नहीं कर रहा। यह वैसे ही मुझे डर लग रहा है। तो मुझे यह छोटी नजर आई है। लेकिन ये छोटी है। यह भी यह भी कम हैवी नहीं है। देखने में छोटी है। लेकिन ये तो इतने इतने बड़े जिन है। पता नहीं पांव भी नीचे लगे या नहीं। इस पे बैठ के देखता हूं कि पांव नीचे लगते हैं सही तरह और काबू में होती है कि नहीं। तो मैंने डिसाइड किया है कि मैं डायरेक्ट इससे स्टार्ट करूंगा जो कि मुझे थोड़ी सी अपने टाइप की लग रही है। Vulk S ये है Kawasakai vulk SS सीc मुझे अभी नहीं पता कितनी है लेकिन मैंने हेलमेट ले लिया है। गियर भी इन्हीं से बोरो किया है। तो मैं इससे स्टार्ट करूंगा। विश मी गुड लक के ये बाइक कैसी रहती है। बाइक पे मैं बैठ तो गया। पता नहीं आपको आवाज आ रही है या नहीं लेकिन यह मेरा गियर हैव और मैं अभी स्टार्ट करता हूं। टेस्ट कर नेक्स्ट जो है मैं यह वाली ट्राई कर रहा हूं। वो वाली मैंने ट्राई कर ली है। उसमें बैक का मुझे जो है ना लेकिन है सही भागती थी। काश मैं गोप्र लगा कर आया होता ना तो आपको चला के दिखाता। मे बी कल मैं गोप मेरे पास हेड हेलमेट माउंट नहीं है। लेकिन अब मैं यह छोटी है 125 स्टार्टर बाइक। पर मैं जस्ट फील करना चाहता हूं कि ये छोटी बाइक जो है स्टार्टिंग के लिए इसकी पावर कैसी होती है यहां की 125 भी पाकिस्तान जैसी होती है या कुछ डिफरेंट होती है वाली ऐसी लगती है उससे काफी डिफरेंट है इसकी बैठने की भी और फुट की जो पोजीशन है वो थोड़ी बैकवर्ड है उसकी यहां पर थी तो देखते हैं ये वाली कैसे फील होती है किल स्विच प्रेस्ट लेट्स सी लेट्स ट्राई दिस वन ये वाली 125 मुझे पाकिस्तान की 125 से हल्की लगी है बैड डिसीजन टाइम वेस्ट किया बिल्कुल हवा वाह 70 सीc जैसी छोटी सी मोटरसाइकिल नहीं होती मोपेड यहां पे लोग बड़ी-बड़ी बाइकें ट्राई कर रहे हैं। मैं ये पिद्दी बाइक ट्राई कर रहा हूं। मैं वहां बाहर गया वापस आ गया। मैंने कहा क्या बकवास है। नेक्स्ट जो है वो मैं ये वाली बाइक ट्राई करने जा रहा हूं जोरार भाई हमारे चलाते हैं। मैं थोड़ा सा ये था कि बिल्ड अप कर रहा था। बाकी बाइक चला के एंड पे ये चलानी थी। लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मैं चला लूंगा। तो अब इस वाली बाइक पे चलते हैं और आपको एक्सपीरियंस बताते हैं कैसा होगा। तो मैं डर रहा था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे BMW भगा के नहीं हूं मैं बाकी बाइक मुझसे इजी है ये वॉच चलाना अच्छा ये इजी है वॉच चलानी मुश्किल नहीं चल सिर्फ सिर्फ मोड़ना और निकालना वो डिफिकल्ट है और ये लाइट भी है पाव भी नीचे लग रहे हैं आराम से तो इस पे जा सकते हैं हम ये इसकी क्या प्राइस है यार इसकी प्राइस ये लाख के आसपास ही मिलता चल ले लेते हैं फिर आए अंदर ले फाइनल करते हैं ये वाली करें फाइनल [संगीत] ये है BMW R1 9T ये मैंने अभी ट्राई करके आया हूं जो कि बहुत मजे की बाइक है। इस पे मैंने आहत को भी अभी झूला दिया है और ये सेल्फ स्टार्ट है और इसकी कीज़ आप पॉकेट में रखें और यहां से बटन प्रेस करें तो ये स्टार्ट हो जाती है और ये बहुत फास्ट जाती है। तो ये वाली वीडियो जो है वो आदत शूट कर रहा है और मैं आपको बाइक के बारे में बता रहा हूं। ठीक है। जी। अब बारी है मिस्टर मंजर की इस बाइक पे जाने की। BMW R12। मंजर इसमें जो है ना चिकने लग रहे हैं। है मंजर। जब रेडी हो तो फिर वो फ्लैग करेगा। ठीक है? [संगीत] मंजर के तासुरात बहुत हैप्पी हैप्पी हैं। मंजर लगता है उड़ा के आया है सही। [संगीत] थ्री टू वन गो। साहब क्या तासुरात है? मैं डिफरेंस है ना इसमें और बाकी बाइक्स [संगीत] में। आज के लिए इतना ही। अब चलते हैं घर। तो ये था मैं सिर्फ बाइक्स यहां पे देखने आया था। तो कुछ बाइक्स मैंने ट्राई की है। कल मैं दोबारा आऊंगा तो एक और बना लूंगा। वरना आज के लिए आप लोग बताइएगा आपके पास कौन सी बाइक है? क्या आप भी बाइक के शौकीन है? क्या आप भी चाहते हैं कि भाई बाइक ली जाए मजा आएगा तो फिर आपको भी निकलना पड़ेगा मेरी तरह कुछ ट्राई करना पड़ेगा।

2 Comments

Leave A Reply